Nifty Prediction: खराब नहीं हुआ है बाजार का मूड, काफी मजबूत है हमारा बाजार
Expert Shomesh Kumar: किसी भी तरह की अनिश्चितता के प्रति बाजार की प्रतिक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि बाजार किस स्तर पर है। बाजार में तेजी हो चुकी है या बाजार हल्का हो चुका है। मेरे हिसाब से मौजूदा समय में हमारा बाजार हल्का नहीं है, इसलिए हल्की सी नकारात्मक खबर भी इसमें हलचल मचा सकती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इससे बाजार का रुझान नकारात्मक हो गया है।