Crude Oil Price के उतार-चढ़ाव में कहाँ है भारी कमाई का मौका
Expert Anuj Gupta : आने वाले समय में कच्चा तेल के भाव 85 डॉलर से 95 डॉलर के बीच में कहीं स्थिर हो सकते हैं। इसके भाव में तेजी के लिए जहाँ भू-राजनीतिक हालात जिम्मेदार हैं, वहीं अमेरिका में क्रूड की खपत बढ़ने के साथ ही सउदी अरब के बयान से भी हवा मिली है।