शेयर मंथन में खोजें

News

कितना घटेगा निफ्टी कंपनियों का कुल मुनाफा?

राजीव रंजन झा

इंडिया इन्फोलाइन की एक ताजा रिपोर्ट निफ्टी कंपनियों के मुनाफे को लेकर खतरे की घंटी बजा रही है। इसमें कहा गया है कि अगली 3-4 तिमाहियों में कंपनियों का मुनाफा काफी खराब रह सकता है। दबाव वाली स्थिति (स्ट्रेस-केस) मान कर किये गये विश्लेषण में अनुमान जताया गया है कि 2008-09 की दूसरी छमाही में निफ्टी में शामिल कंपनियों का कुल मुनाफा पहली छमाही के मुकाबले 19% कम रहेगा। वहीं 2009-10 में यह मुनाफा 2007-08 के स्तर से भी नीचे जा सकता है।

27 अक्टूबर के बंद स्तर से नीचे बंद होने पर स्थिति गंभीर

27 अक्टूबर को सेंसेक्स ने 7,697 का हाल का निचला स्तर बनाया था, हालांकि यह उस दिन अंत में 8,510 के स्तर पर बंद होने में सफल रहा था। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अक्टूबर के बंद स्तर को तोड़ कर 8,352 तक चला गया है। लेकिन कई बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि दिन के कारोबार में यह स्तर टूटने की वजह से तुरंत कोई नतीजा नहीं निकाला जा सकता। वेंचुरा सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख पशुपति सुब्रमण्यम की राय में किसी भी कारोबारी सत्र के लिए सेंसेक्स का बंद स्तर अधिक महत्वपूर्ण होता है।

सेंसेक्स 8,400 के नीचे

2.18: भारतीय शेयर बाजार में एक सीमित दायरे के बीच कारोबार हो रहा है। इस समय सेंसेक्स 394 अंक नीचे 8,380 पर है, जबकि निफ्टी 97 नीचे 2,538 पर है। बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में 3.5% से अधिक की कमजोरी है। बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक लाल निशान में हैं। रियल्टी सूचकांक में 6.85% और बैंकिंग सूचकांक में 6.17% की गिरावट है। तेल-गैस, धातु, ऑटो और टीईसीके सूचकांकों में 4.5% से अधिक कमजोरी है। आईसीआईसीआई बैंक में 9.62% और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 8.32% की गिरावट है। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, मारुति सुजकी और एचडीएफसी बैंक में 7% से अधिक कमजोरी है। रिलायंस इन्फ्रा, एचडीएफसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स में 6.7% से अधिक गिरावट है।  

12.30: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गयी है। इस समय सेंसेक्स 410 अंक नीचे 8,364 पर है, जबकि निफ्टी 108 नीचे 2,527 पर है। बीएसई में सभी क्षेत्रवार सूचकांकों में गिरावट है। रियल्टी सूचकांक में 7.3% और बैंकिंग सूचकांक में 5.82% की गिरावट है। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टीईसीके और आईटी सूचकांकों में भी 4.5% से अधिक की कमजोरी है। एचडीएफसी में 10.33%, टाटा पावर और आईसीआईसीआई बैंक में 8.66%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 7.7% और एचडीएफसी बैंक में 7.44% की गिरावट है।

यूरोप-अमेरिका में गिरावट, एशिया में लाली

विभिन्न नकारात्मक आंकड़ों और अनुमानों के बीच अमेरिकी बाजारों में बुधवार को निवेशकों का भय सिर चढ़ कर बोला। वाणिज्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने नये भवनों के निर्माण की दर में 4.5% की गिरावट दर्ज की गयी। फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिकी आर्थिक गतिविधियों के लिए इस साल और अगले साल के लिए जारी किये गये अनुमानों में कमी किये जाने के बाद निवेशक भयग्रस्त हो गये, फलस्वरूप बुधवार के कारोबार में डॉव जोंस में 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी और यह 8,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बंद हुआ।

दूसरी छमाही में निफ्टी की कुल आय 19% घटेगी: इंडिया इन्फो

इंडिया इन्फोलाइन ने कारोबारी साल 2008-09 की दूसरी छमाही में निफ्टी में शामिल कंपनियों का कुल मुनाफा पहली छमाही के मुकाबले 19% कम रहने का अंदेशा जताया है। अगर 2009-10 में निफ्टी कंपनियों के मुनाफे की बात करें, तो यह 2007-08 से भी नीचे जा सकता है। इस ब्रोकिंग फर्म की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 2009-10 में निफ्टी कंपनियों का कुल मुनाफा बाजार के मौजूदा औसत अनुमान की तुलना में करीब 20% कम हो सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दबाव वाली स्थिति (स्ट्रेस-केस) के अनुमान ही अब आधार (बेस-केस) अनुमान बनते दिख रहे हैं।

मजबूती दिखाने के बाद लुढ़के भारतीय शेयर बाजार

बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का क्रम बना रहा और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 163 अंक या 1.83% नीचे 8,774 पर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी सूचकांक में 48 अंकों या 1.79% की गिरावट रही और यह 2,635 पर बंद हुआ। हालांकि बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी और एक समय सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर 8,937 से 299 अंक ऊपर 9,236 पर चला गया था। लेकिन यह अपनी मजबूती को बरकरार रखने में नाकामयाब रहा और दोपहर के बाद आयी बिकवाली की वजह से गिरता चला गया।

Page 4126 of 4136

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"