टाटा मोटर्स के शेयर लुढ़के
टाटा मोटर्स के शेयर में कमजोरी का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर भाव दोपहर के 1.55 बजे 1.8% की गिरावट के साथ 136.35 रुपये पर है। आज के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर 4.2% तक नीचे चले गये थे। गौरतलब है कि टाटा समूह ने अपनी छह कंपनियों में टाटा संस की कुछ हिस्सेदारी गिरवी रख कर रकम जुटाई है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में जी इंटरटेनमेंट के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दिन के कारोबार में 114.70 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 1.31 बजे 11% की कमजोरी के साथ 115.30 रुपये पर है। आज के पहले के दो कारोबारी सत्रों में इस शेयर में करीब 19% की बढ़त दर्ज की गयी थी।
मेतास इन्फ्रा के शेयरों का निचला सर्किट छूने का सिलसिला टूट गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लगातार तेईस कारोबारी सत्रों में निचला सर्किट छूने के बाद आज इसने ऊपरी सर्किट छू लिया है। बीएसई में आज बुधवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% चढ़ कर 54.35 रुपये तक चला गया। खबर है कि वित्तीय सेवाओं से जुड़ी संस्था आईएलएंडएफएस के हाथ में मेतास इन्फ्रा का नियंत्रण जा सकता है।
राजीव रंजन झा