प्राइस वाटरहाउस के दो ऑडिटर गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में
आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को जानी-मानी ऑडिट फर्म प्राइस वाटरहाउस के दो ऑडिटरों को सत्यम घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये दोनों ऑडिटरों, तलूरी श्रीनिवास और एस गोपालकृष्णन पर आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गये हैं। संभवतः देश में पहली बार ऐसे किसी मामले में किसी ऑडिटर की गिरफ्तारी हुई है। दोनों को हैदराबाद में आठवें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 6 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।