स्ट्राइड्स की दो दवाओं को यूएस एफडीए की मंजूरी
बैंगलुरु स्थित फार्मा कंपनी स्ट्राइड्स आर्कोलैब की दो दवाओं को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) की ओर से स्वीकृति हासिल हुई है। इस तरह अब तक स्ट्राइड्स की 14 दवाओं को यूएस एफडीए की स्वीकृति मिल चुकी है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि इन दो दवाओं का लाइसेंस एकॉर्न-स्ट्राइड्स के पास है, जो स्ट्राइड्स और एकॉर्न का संयुक्त उपक्रम है।
राजीव रंजन झा
अनीता गांधी, संस्थागत बिक्री प्रमुख, अरिहंत कैपिटल
शंकर शर्मा, वाइस चेयरमैन, फर्स्ट ग्लोबल