शेयर मंथन में खोजें

गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) ने इस कंपनी में बढ़ायी हिस्सेदारी

हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बीच पशु आहार और कृषि व्यवसाय कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) का शेयर करीब 1.25% की मजबूती दिखा रहा है।

कंपनी ने गोदरेज टायसन फूड्स (Godrej Tyson Foods) में अपनी शेयरधारिता 49.00% से बढ़ा कर 49.90% कर ली है।
उधर बीएसई में गोदरेज एग्रोवेट का शेयर 685.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 694.40 रुपये पर खुला है। थोड़े उतार-चढ़ाव के बीच सुबह पौने 10 बजे के आस-पास यह 8.50 रुपये या 1.24% की बढ़ोतरी के साथ 694.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख