शेयर मंथन में खोजें

अगर निफ्टी (Nifty) 5971 पार करे तो अगला लक्ष्य क्या?

राजीव रंजन झा : दो दिन पहले बुधवार की सुबह मैंने लिखा था कि निफ्टी (Nifty) 5870-5890 के दायरे से नीचे फिसलने पर 5850 तक गिरेगा और इसके भी नीचे जाने पर अगले 2-4 दिनों में 5815 और 5780 के स्तर आ सकते हैं।
बुधवार को ही निफ्टी ने 5850 का स्तर छू कर 5842 का निचला स्तर बनाया। कल इसने 5850 के नीचे जाने के बाद 5815 तो पार किया ही, 5782 के एकदम करीब 5792 तक फिसल गया। कल इस शुरुआती कमजोरी के बाद निफ्टी जिस रफ्तार और दमखम के साथ वापस सँभला, उसने सबको चौंकाया है। इस तेज रफ्तार वापसी का मतलब यह निकलता है कि निफ्टी अभी नीचे जाने के लिए तैयार नहीं है।
अगर बाजार नीचे फिसलने के लिए तैयार होता तो कल सुबह प्रमुख निजी बैंकों को लेकर कोबरापोस्ट के स्टिंग अभियान के बाद आयी कमजोरी न केवल टिकती, बल्कि दिन आगे बढ़ने के साथ-साथ कमजोरी भी बढ़ती। इसके बदले निफ्टी निचले स्तर से सवा सौ अंक से ज्यादा उछल गया। बेशक इसमें एसएंडपी की खबर और यूरोपीय बाजारों की सकारात्मक शुरुआत का भी असर रहा, लेकिन इससे यह तो पता चलता ही है कि बाजार अभी सकारात्मक खबरों को तवज्जो देकर नकारात्मक खबरों को नजरअंदाज करना चाहता है।
सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) स्तरों पर नजर डालें तो निफ्टी ने 10 और 20 दिनों के एसएमए को कल तोड़ा, लेकिन वापस इनके काफी ऊपर लौट आया। अब इसके आगे 50 एसएमए पर नजर रखनी चाहिए, जो अभी 5938 पर है। अगर यह पार होता है तो वापस 5971 के पिछले शिखर तक जाना स्वाभाविक होगा, जबकि 5971 के पार होने पर निफ्टी छोटी अवधि के चार्ट पर भी फिर से ऊपरी शिखर और ऊपरी तलहटी की संरचना बनाता दिखेगा।
मुझे लगता है कि इस बार अगर निफ्टी 5971 के ऊपर निकला तो यह जनवरी 2013 के शिखर 6112 को छूने की ओर बढ़ेगा। लगभग 6100 का लक्ष्य मूल्य-समानता (प्राइस पैरिटी) के आधार पर भी बनता है। दरअसल निफ्टी ने 5664 से 5971 तक 307 अंक की उछाल ली थी। कल के निचले स्तर 5792 से अगर 307 अंक की उछाल की संभावना मानें तो करीब 6100 का स्तर मिलेगा।
अगर हम नवंबर 2012 की तलहटी 5548 से जनवरी 2013 के शिखर 6112 तक की उछाल की वापसी देखें तो हाल में निफ्टी ने इस संरचना में पहले 80% वापसी के स्तर 5661 के ठीक ऊपर सहारा लिया। इसके बाद की उछाल में इसे 23.6% वापसी के स्तर 5979 से ठीक पहले बाधा मिली। इस बाधा से नीचे पलटने के बाद यह 61.8% वापसी के स्तर 5763 से कुछ पहले ही सहारा ले पाया और वहाँ से उछल कर 38.2% वापसी के स्तर 5896 के ऊपर बंद होने में सफल रहा। इसे देखते हुए मुझे लगता है कि इस बार अगर निफ्टी 5971 पार कर सका तो करीब 6100 तक जरूर चला जायेगा।
हालाँकि इस सकारात्मक उम्मीद के लिए एक प्रमुख शर्त यह है कि निफ्टी कल के निचले स्तर 5792 और उसके बाद 5763 से नीचे न फिसले। जहाँ तक आज के सत्र की बात है, निफ्टी के लिए 5910-5890 के दायरे में अच्छा सहारा रहेगा। वहीं 5920 पार करने पर 5940-5950 के स्तरों की उम्मीद रहेगी और इसके आगे 5971 का भी लक्ष्य माना जा सकता है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 15 मार्च 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"