शेयर मंथन में खोजें

बाजार में दो दिन ठहराव के बाद अब नयी चाल संभव

राजीव रंजन झा : कल मंगलवार की सुबह मैंने जिक्र किया था कि अपने ऐतिहासिक शिखर के करीब आ कर सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) असमंजस में फंस रहे हैं।

निफ्टी के चार्ट पर जो असमंजस सोमवार को दिखा था, वह मंगलवार को भी कायम रहा। कल निफ्टी ने सोमवार के ऊपरी स्तर 6219 को छू कर लगभग वहीं 6220 पर दिन का ऊपरी स्तर बनाया। कह सकते हैं कि दोनों दिन निफ्टी बिल्कुल एक ही जगह पर अटक गया।

कल मैंने लिखा था कि “मौजूदा ऊपरी चाल कायम रहने के लिए न केवल पिछले सत्र के ऊपरी स्तर 6219, बल्कि मई 2013 के शिखर 6229 को पार करके इसके ऊपर टिक पाना जरूरी होगा।” अब आज एक बार फिर इसी बात पर निगाह रहेगी कि निफ्टी 6220-6230 को पार कर पाता है या नहीं। अगर पार कर ले तो फिर से यही नजरिया होगा कि इसके लिए 6280-6300 तक जाना आसान हो जायेगा।
कल मैंने यह भी जिक्र किया था कि निफ्टी 6163 के नीचे जाने पर मुनाफावसूली का दबाव बढ़ेगा, हालाँकि उससे पहले 6180 के टूटने पर ही सावधान हो जाना चाहिए। मगर कल निफ्टी ने 6180 नहीं तोड़ा और दिन का निचला स्तर इसके ठीक ऊपर 6182 पर रहा।
दो दिनों के ठहराव के बाद अब चार्ट पर ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि निफ्टी नयी चाल के लिए खुद को तैयार कर रहा है या लगभग कर चुका है। अब एक नयी चाल बनने में देरी नहीं है। सवाल है कि यह चाल ऊपर की होगी या नीचे की?
ऊपर की ओर 6210 पार होते ही जरा सकारात्मक नजरिया रखना चाहिए, हालाँकि जैसा मैंने ऊपर कहा, तेजी का अच्छा भरोसा तभी बनेगा जब यह 6220-6230 के ऊपर निकल जाये। इस नयी चाल में गुंजाइश तो 6350 तक की रहेगी, लेकिन बीच में 6280 और 6310 के आसपास अटक जाने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता।
नीचे की ओर अब 6185 पर नजर रखें। आज इसके नीचे जाने पर बाजार में मुनाफावसूली का दबाव बनने लगेगा और सोमवार की तलहटी 6163 टूटने पर यह दबाव बढ़ जायेगा।
जो छोटी अवधि के कारोबारी हैं, वे फिलहाल 6140, 6100 और 6040 को नीचे के समर्थन स्तर मान कर चल सकते हैं। अगर निफ्टी आने वाले दिनों में 6030 के नीचे गया तो लगभग 5900 तक भी फिसलने की संभावना बन सकती है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2013)  

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"