शेयर मंथन में खोजें

पेज इंडस्ट्रीज को किस स्तर पर खरीदना मुनासिब होगा : राजेश अग्रवाल की सलाह

अरुण कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ: पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) को कारोबार और निवेश दोनों मकसद से खरीदना चाहता हूँ। निवेश के उद्देश्य से मुझे इसे किस स्तर पर खरीदना चाहिए? क्या यह एक अच्छा निवेश स्टॉक है? सुझाव दें।

राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, एयूएम कैपिटल : लंबे समय में पेज इंडस्ट्रीज का स्टॉक अच्छा दिखता है। यह जॉकी इंटरनेश्नल ब्रांड की एकमात्र लाइसेंसधारक है। इसके साथ ही अंत:वस्त्र क्षेत्र में इसका बड़ा नाम है। इस कंपनी के दूसरी तिमाही के आँकड़े कुछ खास अच्छे नहीं थे। इसका वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन में गिरावट थी, मगर लंबी अवधि में यह स्टॉक अच्छा दिखता है। इसका बहीखाता अच्छा है, कंपनी कर्ज मुक्त है और मजबूत ब्रांड वैल्यू और अच्छी वितरक पहँच के साथ इसका रिटर्न अनुपात भी अच्छा है। लंबी अवधि के लिए 52000 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी कर सकते हैं।

इसमें वॉल्यूम कम होने की वजह से ट्रेडिंग की सलाह नहीं दी जा सकती है। फिर भी ट्रेड चाहते हैं तो 44500 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए (पोजिशनल, इंट्राडे नहीं)।

(शेयर मंथन, 28 नवंबर 2022)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख