पचेली फाइनेंस समेत 6 अन्य पर चला सेबी का डंडा, पंप ऐंड डंप गतिविधि के आरोप में लगी रोक
निवेशकों में हित में सेबी का डंडा एक बार फिर चला है। इस बार इसकी गिरफ्त में पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस लिमिटेड (पीआईएफएल) और छह अन्य संस्थाएँ हैं। सेबी ने अगले आदेश तक इन सभी को शेयर बाजार में हिस्सा लेने से रोक दिया है। दरअसल सेबी को पीआईएफएल के शेयर में "पंप-ऐंड-डंप" की गतिविधि होने की जानकारी मिली है।