जस्टडायल शेयर में अब क्या करें, मौजूदा स्तर पर स्टॉक को होल्ड करें या निकल जाएं?
कमल पारवाल जानना चाहते हैं कि उन्हें जस्टडायल (Justdial) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने लगभग 1020 रुपये के भाव पर खरीदा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?