क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर चढ़े
शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) प्रस्ताव की खबर के बीच शेयर बाजार में क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) प्रस्ताव की खबर के बीच शेयर बाजार में क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
अगर आपने कभी किसी बैंक में खाता खुलवाया था और फिर उसे भूल गए, तो जरा ध्यान दीजिए। क्योंकि ऐसा ही पैसा, जिसे न तो निकाला गया, न ही इस्तेमाल किया गया, अब बड़ी रकम बन चुका है। जून 2025 के अंत तक, भारतीय बैंकों में कुल 67,003 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड डिपॉजिट राशि पड़ी हुई है। ये जानकारी संसद में 28 जुलाई को सरकार ने दी।
भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ को लेकर जून 2025 के आँकड़े थोड़े निराशाजनक हैं। ताजा सरकारी आँकड़ों के मुताबिक, जून में औद्योगिक उत्पादन दर (आईआईपी) सिर्फ 1.5% बढ़ा, जो पिछले 10 महीनों की सबसे कमजोर वृद्धि है। मई में ये दर 1.9% थी। इतना ही नहीं, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भी इंडस्ट्रियल ग्रोथ सुस्त रही और सिर्फ 2% की बढ़त दर्ज हुई, जो पिछले तीन सालों में पहली तिमाही का सबसे धीमा प्रदर्शन है।