साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार निचले स्तर से सुधरकर दिन की ऊंचाई के करीब बंद
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में बिकवाली का दौर देखा गया। डाओ 365 अंक गिर कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। IT में भारी बिकवाली से नैस्डैक में करीब 1.4% की कमजोरी देखी गई।