दूसरे दिन भी बाजार बढ़त पर बंद,सेंसेक्स 361, निफ्टी 118 अंक चढ़ कर बंद
एशिया के बाजार अच्छे मूड में दिखे। जापान समेत एशिया के दूसरे बाजारों में 0.5% तक की तेजी दिखी। हांगकांग और इंग्लैंड के बाजारों में आज छुट्टी है। खास बात यह है कि चीन ने कोरोना से जुड़े निमयों में ढील दी है। सभी यात्रियों के लिए क्वारंटीन नियम रद्द किए गए। सिर्फ चीन आने से पहले PCR टेस्ट अनिवार्य रहेगा।