बाजार के स्तरों को समझें और मौका मिलने पर कमजोर लॉन्ग पोजीशन से निकलें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (06 अगस्त) को मुख्यत: एशियाई बाजारों में वापसी की वजह से भारतीय बाजार तेजी के साथ खुले, मगर ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाये दिन के निचले स्तर पर बंद हुए।