मंदी की कैंडल कमजोरी जारी रहने का दे रही संकेत, बाजार में आ सकती है पुलबैक रैली : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (06 अगस्त) को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में तीव्र गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 662 अंक के नुकसान के साथ, जबकि सेंसेक्स 2222 अंक टूट कर बंद हुए।