फ्लोटिंग ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट के लिए लार्सन ऐंड टूब्रो का H2Carrier के साथ करार
ईपीसी के क्षेत्र की नामी कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो ने एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर का ऐलान किया है। कंपनी ने यह समझौता पत्र नॉर्वे की कंपनी H2Carrier (H2C) के साथ किया है। इस समझौते पत्र के तहत दोनों कंपनियां आपस में फ्लोटिंग (तैरने वाली) ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट के लिए सहयोग करेंगी।