शेयर मंथन में खोजें

Infosys Share: इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

हरिओम सिंह गौड़ : क्या इन्फोसिस (Infosys) का शेयर पाँच साल के लिए अभी खरीद सकते हैं?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इन्फोसिस के स्टॉक में 1270 से 1370 के बीच में शॉर्ट कवरिंग आ सकती है, इसके बावजूद मुझे ये अभी खरीदने वाला स्टॉक नहीं लगता है। इस कंपनी में आप चाहे कितने भी समय के लिए पैसा लगाना चाह रहे हैं, लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि कंपनी ने हाल ही में अपनी कमजोर हालत के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में इसके शेयर इतनी लंबी अवधि के लिए खरीदना मेरे हिसाब से सही फैसला नहीं है। इसलिए इसे और सस्ते स्तरों पर लेना ज्यादा बेहतर होगा।

#infosyssharelatestnews #infosyssharenews #infosysshareprice #infosysQ4earnings #infosyssharepricetarget2023 #tcsvsinfosysshare #infosysshareanalysis #infosyssharereview #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख