Tata Technologies Ltd Share Latest News: 960 रुपये के स्तर पर रखें नजर, इसके ऊपर आ सकती है तेजी
संकल्प पाटिल : क्या टाटा टेक्नोलॉजी में इस समय एक-दो तिमाही के लिए स्विंग ट्रेड करना ठीक होगा? उचित सलाह दें।
संकल्प पाटिल : क्या टाटा टेक्नोलॉजी में इस समय एक-दो तिमाही के लिए स्विंग ट्रेड करना ठीक होगा? उचित सलाह दें।
Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक 1800 से 1900 रुपये के दायरे में साइकिल पूरा होने का अनुमान था। स्टॉक 1800 रुपये के स्तर वापस लौट गया है और अभी ये 50 डीएमए के नीचे जा चुका है। इसके अलावा कंपनी के तिमाही नतीजे भी कुछ खास नहीं रहे थे। मेरा मानना है कि रक्षा क्षेत्र में तरक्की पर लोगों पूरा भरोसा है, लेकिन स्टॉक के मूल्यांकन बहुत बढ़े हुए हैं।
रितेश कुमार : डिफेंस के स्टॉक में इस तरह की गिरावट की क्या वजह है?
भावना पांडेय : लंबी अवधि के स्टॉक में एक्जिट (बाहर निकलने या बेचने की) रणनीति कैसे बनायें? पर्याप्त मुनाफा होने पर बाहर निकलने या बने रहने (होल्ड) के बीच दुविधा का समाधान कैसे कर सकते हैं?