मुंबई स्थित रियल्टी कंपनी सनटेक रियल्टी ने मुंबई इमारत को लीज पर देने का फैसला किया है। कंपनी ने लंबी अवधि के लिए लीज को लेकर समझौता किया है।
कंपनी यह इमारत Bennett Coleman यानी बेनेट कोलमैन को 29 साल के लिए लीज पर देगी। लीज से जुड़ा यह दूसरा सौदा मुंबई के बांद्रा-कुर्ला जंक्शन के पास है। मंगलवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने एन्युटि इनकम कारोबार का विस्तार किया है। कंपनी ने 2 लाख वर्ग फीट जमीन करीब 300 प्रति वर्ग फीट की दर से कारपेट एरिया आधार पर दिया है। कंपनी को इस लीज से 29 साल के दौरान करीब 2000 करोड़ रुपये आय होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने BKC51 को Upgrad (अपग्रेड) को पिछले साल मार्च में 29 साल के लिए दिया था। सनटेक रियल्टी के अध्यक्ष कमल चेतन ने कहा कि इन दोनों प्रॉपर्टी को लीज पर देने से निवेशित पूंजी से 30 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर 1% फीसदी चढ़ कर 430.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 2 अप्रैल, 2024)
Add comment