बुधवार, 11 अक्तूबर के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी-करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने बुधवार (11 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver) और क्रूड ऑयल (Crude Oil) खरीदने, जबकि कॉपर (Copper) को बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (11 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए कोल इंडिया (Coal India Ltd), एल ऐंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings Ltd), एमओआईएल (MOIL Ltd), प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries Ltd) और डेल्हीवेरी (Delhivery Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।