Nifty Analysis: पंकज पांडेय की निफ्टी को लेकर क्या है 2024 की भविष्यवाणी?
Expert Pankaj Pandey: छोटी अवधि में बाजार की चाल को पकड़ पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन लंबी अवधि की बात करें तो हमारा अनुमान है कि निफ्टी इस कैलेंडर वर्ष यानी दिसंबर 2024 तके 25000 के स्तर पर होगा। हमने चुनावी साल में देखा है कि शेयर बाजार फरवरी-मार्च के महीने में बॉटम आउट होता है।