Nifty Prediction for tomorrow : निफ्टी में 21000-21500 के स्तर के लिए तैयार हो रहा है मंच
Expert Shomesh Kumar : बाजार ने राज्यों के चुनाव नतीजों को सकारात्मक तरीके से लिया है और निफ्टी अब 20200 के आसपास चल रहा है। इसलिए इसमें निकट समय में 20500 के स्तर की संभावना है। लेकिन इन स्तरों के पास भी अगर नीचे के स्तरों पर कुछ मिलता है, तो उस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।