Crude Oil Latest News : क्रूड में रहेगी तेजी या फिर आएगी मंदी
Expert Shomesh Kumar : कच्चा तेल में माँग अभी दिखायी नहीं दे रही है। बाजार के हालात को देखते हुए लग रहा है कि भू-राजनीतिक स्थितियों को बाजार ने संभाल लिया है। मोटेतौर पर इसकी चाल नीचे की बनी हुई है। ये 84 डॉलर के ऊपर जब तब नहीं जाता है तब तक इसमें नीचे का मोमेंटम बहुत तेज है और इसके 70 से 74 डॉलर तक जाने की आशंका बनी रहेगी।