
Nifty Bank Prediction : कैसी रहेगी निफ्टी की चाल - शोमेश कुमार
निफ्टी बैंक में गुरुवार का निचला स्तर एक मजबूत सहारा है और शुक्रवार का उच्च स्तर एक बड़ी रुकावट है। इन दोनों स्तरों का ध्यान रखना चाहिए।
निफ्टी बैंक में गुरुवार का निचला स्तर एक मजबूत सहारा है और शुक्रवार का उच्च स्तर एक बड़ी रुकावट है। इन दोनों स्तरों का ध्यान रखना चाहिए।
डॉव जोंस में 34500 ऊपर का स्तर जब तक यह स्तर नहीं टूटेगा इसमें आगे की चाल नहीं आयेगी। हो सकता है कि एक बार इसमें फिर से निचले स्तर देखने को मिले। इसके बाद यहाँ से जब ये निकले तो सीधा भाग जाये।
मैं डॉलर इंडेक्स में 83 के स्तर के ऊपर नहीं देख रहा हूँ। डॉलर की चाल की पिछले दो हफ्तों में साफ तस्वीर आ पायी है। डॉलर में इस दबाव की वजह चीन की तरफ फंड का मुड़ना है, इसके अलावा कोई फंडामेंटल वजह नहीं है।
कच्चा तेल पर मेरा नजरिया बिल्कुल नहीं बदला है। मुझे लगता है कि इसे 80 से 100 के बीच में कंसोलिडेट करना चाहिए। इसका चार्ट देखकर लग रहा है कि इसमें आगे की चाल 88 डॉलर का स्तर निकलने के बाद ही बनेगी, उससे पहले मुझे तो नहीं लगा रहा है।
अदाणी टोटल गैस मेरे नजरिये से काफी महँगा शेयर है, हालाँकि इसका ऋण स्तर औरों के मुकाबले आपको बेहतर लगेगा। इसका कोई शेयर प्लेज नहीं है। मैं फंडामेटली इसे खरीदने की सलाह नहीं दूँगा।