शेयर मंथन में खोजें

डिविस लैब (Divis Lab) के संयंत्र को यूएसएफडीए से नहीं मिली कोई टिप्पणी

अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने निरीक्षण के बाद डिविस लैब (Divis Lab) के तेलंगाना के भुवनगिरि यदाद्री जिले में स्थित संयंत्र की इकाई-1 के लिए कोई टिप्पणी जारी नहीं की।

इस घोषणा से आज डिविस लैब के शेयर को काफी सहारा मिला। डिविस लैब के इस संयंत्र का निरीक्षण यूएसएफडीए ने 11 से 15 नवंबर के दौरान किया था।
यूएसएफडीए द्वारा कंपनी के इस संयंत्र का निरीक्षण सामान्य वर्तमान अच्छी विनिर्माण प्रक्रिया (Current Good Manufacturing Practice) से संबंधित था।
दूसरी ओर बीएसई में डिविस लैब का शेयर 1,657.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,661.95 रुपये पर खुला। पौने 12 बजे के बाज डिविस लैब के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे यह 1,759.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में डिविस लैब का शेयर 90.15 रुपये या 5.44% की बढ़ोतरी के साथ 1,747.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 46,402.58 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 1,776.15 रुपये और निचला स्तर 1,421.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"