शेयर मंथन में खोजें

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने पेश किया 'महा लोन धमाका'

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 'महा लोन धमाका' नाम से एक नया ऋण कार्यक्रम शुरू किया है।

इस कार्यक्रम में ऑन-द-स्पॉट ऋण स्वीकृतियों की सुविधा और अर्ध शहरी तथा ग्रामीण इलाकों और बैंक के गैर-ग्राहकों सहित लोगों के लिए बड़े कॉर्पोरेट परिसर में हुंडई मोटर्स सहित विशिष्ट विनिर्माता वाले ऑफर मिलेंगे।
कार्यक्रम के तहत आईसीआईसीआई बैंक चालू वित्त वर्ष में देश भर में 2000 महा ऋण कैंप आयोजित करेगा। ये कैम्प ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों के साथ-साथ कंपनी परिसरों में लगेंगे। कैम्पों में विभिन्न प्रकार के ऋणों को मंजूरी और तुरंत ऋण भी प्रदान किया जायेगा। साथ ही कैम्पों में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के शीर्ष 100 विजेताओं बैंक के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से मिलने का मौका मिलेगा।
हर कैम्प दो दिवसीय होगा, जहाँ लोग आवश्यक दस्तावेजों के साथ आकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऑन-द-स्पॉट ऋण स्वीकृति के साथ जा सकते हैं। बैंक ने गुजरात में बनासकांठा जिले के डीसा में पहले कैम्प का उद्घाटन करके शुक्रवार 15 नवंबर को 'महा लोन धमाका' शुरू किया है।
आईसीआईसीआई बैंक 'महा लोन धमाका' में दो और चार पहिया वाहनों, ट्रकों, खेती के उपकरण और ट्रैक्टर, व्यक्तिगत ऋण, गोल्ड लोन और किसान क्रेडिट कार्ड पर खास पेशकश और विशेष पैकेज मुहैया करेगा। ये 'महा लोन' कैम्प बैंक के उत्पादों और सेवाओं की पूरी श्रृंखला का उपयोग करने के लिए आस-पास के शहरों/गांवों के लोगों के लिए संपूर्ण होंगे। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"