शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स 296 अंक लुढ़का, निफ्टी 100 अंक नीचे

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 296 अंकों की कमजोरी के साथ 9,110 पर रहा। निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 2773 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। नवंबर महीने के बेहतर औद्योगिक उत्पादन के आँकड़े भी शेयर बाजार को उत्साह नहीं दे सके और इसकी गिरावट कायम रही। आज जारी किये गये आँकड़े के अनुसार नवंबर 2008 में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 2.4% रही है। इससे पहले अक्टूबर 2008 के लिए यह -0.4% रही थी। सत्यम कंप्यूटर्स के स्थान पर सेंसेक्स में शामिल किये गये सन फार्मा के शेयर आज बढ़त पर बंद हुआ। सन फार्मा का शेयर भाव 2% की उछाल के साथ 1122.80 रुपये पर रहा। दूसरी ओर, सेंसेक्स से बाहर किये सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर भी आज 44% की उछाल के साथ 34.40 रुपये पर बंद हुआ।

सन फार्मा ने मनाया सेंसेक्स में शामिल होने का जश्न

सत्यम कंप्यूटर्स के स्थान पर सेंसेक्स में शामिल किये गये सन फार्मा के शेयर आज बढ़त पर हैं। दोपहर 2.49 बजे सन फार्मा का शेयर भाव 3.09% की उछाल के साथ 1134.80 रुपये पर था, जबकि इस समय बीएसई सेंसेक्स में 3% से अधिक की गिरावट थी। दूसरी ओर, सेंसेक्स से बाहर किये सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर भी आज उछाल पर है।

कायम है सेंसेक्स में गिरावट

नवंबर महीने के बेहतर औद्योगिक उत्पादन के आँकड़े भी सेंसेक्स को उत्साह नहीं दे सके और इसकी गिरावट कायम है। आज जारी किये गये आँकड़े के अनुसार नवंबर 2008 में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 2.4% रही है। इससे पहले अक्टूबर 2008 के लिए यह -0.4% रही थी। दोपहर 2.37 बजे बीएसई सेंसेक्स 359 अंक गिर कर 9,047 पर था।

डीएस कुलकर्णी डेवलपर्स के सेज को अनुमोदन

डीएस कुलकर्णी डेवलपर्स के मल्टी सर्विस सेज को भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से औपचारिक अनुमोदन हासिल हो गया है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि यह विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) पुणे के फरसुंगी में प्रस्तावित है।

एयरटेल का लाइफटाइम प्रीपेड 99 रुपये में

मोबाइल कंपनियों के बीच दरें घटाने की होड़ एक बार फिर शुरू हो गयी है। देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा कंपनी एयरटेल ने अपनी लाइफटाइम प्रीपेड सेवा की दर घटा कर केवल 99 रुपये कर दी है। लाइफटाइम प्रीपेड सेवा को लगातार जारी रखने के लिए ग्राहकों को हर छः महीने में कम से कम 200 रुपये का रिचार्ज कराना जरूरी होगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"