जीएसटी (GST)ने घरेलू बचत में की बढ़ोतरी, एक औसत परिवार के प्रति माह बच रहे हैं 320 रुपये
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने के बाद एक औसत भारतीय परिवार को अनाज, खाद्य तेल और सौंदर्य प्रसाधन समेत रोजमर्रा की जरूरतों के अन्य सामानों की 8,400 रुपये की मासिक खरीद पर टैक्स में औसतन 320 रुपये तक की बचत हो रही है।