सोने में रिकॉर्ड तेजी कायम, जानिये कौन से कारण बढ़ा रहे हैं पीली धातु की चमक
सोने की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोना लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। इस तेजी का कुछ को फायदा हो रहा है तो कुछ को नुकसान। फायदा उन्हें है जिन्होंने गिरावट के किसी भी स्तर पर सोने में निवेश किया था और नुकसान उन्हें है जो सोना खरीद और बेच रहे हैं, क्योंकि कीमतें रिकॉर्ड ऊँचाई पर हैं तो बाजार से खरीदार गायब हैं।