एसबीआई ने घटायी एफडी की ब्याज दरें, जानें अब कितना मिलेगा ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट- एफडी) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने 3 करोड़ से कम वाली एफडी के लिए नयी ब्याज दरें जारी की हैं। नयी दरें 15 अप्रैल से लागू हो रही हैं। इसे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है।