बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में जेएसडब्लू स्टील के शेयर भाव में अच्छी तेजी दिख रही है। आज के कारोबार में एक समय 207.45 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 12.10 बजे 8.3% की बढ़त के साथ 205.10 रुपये पर है। एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड और उसकी मॉरिशस स्थित शाखा ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 3.12% से घटा कर 2.99% कर ली है।
कल अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में आयी तेजी के बाद आज बुधवार के कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती का रुख दिख रहा है। भारतीय समयानुसार 11.15 बजे शंघाई कंपोजिट, निक्केई, हैंग सेंग और कॉस्पी में 2-3% की बढ़त है। हालाँकि स्ट्रेट्स टाइम्स, जकार्ता कंपोजिट और ताइवान वेटेड भी हरे निशान में हैं, लेकिन इनकी मजबूती 1% से कम है।
लगातार 3 दिनों तक गिरने के बाद मंगलवार को डॉव जोंस 141 अंकों की बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा और एक बार फिर 8,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया। अमेरिका के नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में प्रीओन्ड घरों की बिक्री 6.3% बढ़ गयी।
डीएलएफ के तिमाही नतीजे आने के बाद से ही पूरे जमीन-जायदाद (रियल्टी) क्षेत्र के शेयरों की जबरदस्त पिटायी हो रही है। केवल बीते 2 दिनों में डीएलएफ 25% टूट चुका है और अपने 52-हफ्तों के सबसे निचले स्तर को छू रहा है। अभी महीने भर पहले ही 5 जनवरी को इसने 310 का जो ऊँचा स्तर बनाया था, वहाँ से यह 57% की चोट खा चुका है। इस क्षेत्र के बाकी शेयरों की हालत कुछ अलग नहीं है।