रिलायंस कैपिटल के लाभ में 11.34% की बढ़त
अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कैपिटल के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 11.34% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी द्वारा घोषित कंसोलिडेटेड नतीजों के अनुसार इसका लाभ कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 118.14 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ कर 131.54 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आमदनी 2007 की इसी तिमाही के 11.56 अरब रुपये के मुकाबले 36% बढ़ कर 15.73 अरब रुपये हो गयी है। रिलायंस कैपिटल का ईपीएस अक्टूबर-दिसंबर 2007 के 4.86 रुपये की तुलना में करीब 12% की बढ़ोतरी के साथ 5.45 रुपये हो गया है।
भारतीय शेयर बाजारों में आज के कारोबार में जेट एयरवेज के शेयरों में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 12.36 बजे जेट एयरवेज में 5.22% की कमजोरी है। जेट एयरवेज ने अपने पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी जेटलाइट के साथ कोड-शेयर समझौता किया है। यह समझौता दो चरणों में लागू होगा।
मेतास इन्फ्रा के शेयरों ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार नौ कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है। बीएसई में आज मंगलवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 105.65 रुपये तक चला गया।