अलका सिंह जानना चाहती हैं कि उन्हें बजाज ऑटो के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि भारतीय दोपहिया उद्योग में बजाज ऑटो एक प्रमुख कंपनी है। हाल के दिनों में जीएसटी 2.0 कटौती के बाद वाहनों की कीमतों में कमी आई है, जिससे दोपहिया क्षेत्र को फायदा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी भी बजाज ऑटो के सामने कुछ निर्यात से जुड़े मुद्दे हैं। जब तक ये समस्याएं पूरी तरह हल नहीं होतीं, तब तक कंपनी को घरेलू बाजार की तुलना में सीमित लाभ हो सकता है। बजाज ऑटो में निवेशक को धैर्य रखना होगा। यदि कंपनी निर्यात बाजार की चुनौतियों को हल कर लेती है और बिक्री में स्थायी बढ़ोतरी दिखाती है, तो इसका मूल्यांकन और मजबूत हो सकता है। वहीं, अल्पावधि में घरेलू मांग पर केंद्रित कंपनियां जैसे टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में दिखाई दे रही हैं।
(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)