शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बॉम्बे बर्मा शेयरों पर शोमेश कुमार की क्या राय है?

राहुल शुक्ला जानना चाहते हैं कि उन्हें बॉम्बे बर्मा के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी को लेकर बाजार में भावनाएं फिलहाल थोड़ी मिश्रित हैं, लेकिन तकनीकी चार्ट्स पर इसके कुछ दिलचस्प संकेत दिख रहे हैं। बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कंपनी फिलहाल एक संतुलित स्थिति में है  जोखिम कम और संभावनाएं सीमित किन्तु सकारात्मक। यदि आने वाले हफ्तों में यह ₹2,850 के ऊपर बंद होना शुरू करता है, तो यह मीडियम टर्म में अच्छा अपसाइड दिखा सकता है। वहीं, नीचे 1,730 से 1,750 रुपये का स्तर लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए मजबूत सपोर्ट की तरह काम करेगा। इसलिए, फिलहाल इस स्टॉक को “वॉच एंड होल्ड” श्रेणी में रखना समझदारी होगी।


(शेयर मंथन, 04 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख