शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है? 

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि जय बालाजी स्टील के शेयर पर फिलहाल बॉटम फॉर्मेशन (Bottom Formation) की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अभी इसका स्पष्ट कन्फर्मेशन नहीं हुआ है। 100–110 रुपये के स्तर पर कन्फर्मेशन मिल सकता है। सुरक्षित रहने के लिए निवेशक 110 रुपये के आसपास सतर्क रहें। जब तक बॉटम फॉर्मेशन पूरा नहीं होता, तब तक शेयर में ऑस्सिलेशन (उतार-चढ़ाव) जारी रह सकता है और बाज़ार में गिरावट भी संभव है। अगर शेयर 97 रुपये के नीचे जाता है तो और गिरावट संभव है। ऐसे में निवेशक को अपने रिस्क असेसमेंट के अनुसार रणनीति बनानी चाहिए। अगर शेयर 125 रुपये के ऊपर जाता है तो ट्रेंड बदलने के संकेत मिल सकते हैं, लेकिन अगर यह 85–80 रुपये के स्तर पर आता है तो वहां भी सतर्क रहना होगा। कुल मिलाकर, इस समय सावधानी और धैर्य सबसे जरूरी है।


(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख