शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें निवेशकों को आईटी शेयरों में निवेश करना चाहिए या नहीं?

निवेशकों को आईटी शेयरों में निवेश करना चाहिए या नहीं? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आईटी शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आईटी सेक्टर लंबे समय तक निवेशकों के लिए मजबूत और भरोसेमंद क्षेत्र माना जाता रहा है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में इस सेक्टर में निवेश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सबसे बड़ा कारण है –महँगा वैल्यूएशन और अनिश्चितता। बाजार में छाई वैश्विक अनिश्चितता, धीमी मांग और कंपनियों के सीमित ईपीएस (EPS) ग्रोथ की संभावना के चलते इस सेक्टर में अभी बड़े रिटर्न की उम्मीद कम दिख रही है। आईटी सेक्टर को अभी समय और कीमत  दोनों स्तर पर करेक्शन की ज़रूरत है। कंपनियों के मूल्यांकन काफी ऊँचे हैं और उनके मुनाफे में तेज़ वृद्धि की कोई स्पष्ट संभावना नहीं दिख रही। ऐसे में निकट भविष्य में निवेशक इस सेक्टर से दूरी बनाए हुए हैं और “वेट एंड वॉच” की रणनीति अपना रहे हैं।  इस समय निवेशकों के लिए सही रणनीति यही होगी कि वे आईटी सेक्टर में नए निवेश से बचें और मौजूदा निवेश को लेकर धैर्य बनाए रखें। जब तक वैल्यूएशन आकर्षक स्तरों पर नहीं आते और वैश्विक अनिश्चितता कम नहीं होती, तब तक इस सेक्टर में बड़े रिटर्न की संभावना सीमित है।


(शेयर मंथन, 29 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख