शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लगातार तीसरे रेल बजट (Rail Budget) के बाद गिरा बाजार

सुरेश प्रभु का पहला रेल बजट लगातार तीसरा ऐसा रेल बजट बन गया है, जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आयी है।

आज शेयर बाजार ने थोड़े सपाट से सकारात्मक रुझान के बीच शुरुआत की थी और सुरेश प्रभु का रेल बजट भाषण शुरू होने से पहले हल्की कमजोरी दिखा रहा था। रेल बजट का भाषण जारी रहने के दौरान सेंसेक्स लगभग 28,900 के स्तर से फिसल कर 28,700 के करीब तक चला आया। अंत में यह 261 अंक या 0.90% के नुकसान के साथ 28,747 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 83 अंक या 0.95% गिर कर 8684 पर बंद हुआ।

इससे पहले जुलाई 2014 में सदानंद गौड़ा की ओर से रेल बजट पेश करने के बाद सेंसेक्स 518 अंक की भारी गिरावट के साथ 25,582 पर बंद हुआ था। उस दिन निफ्टी 164 अंक गिर कर 7,623 पर बंद हुआ था। यह बीते 10 वर्षों में रेल बजट के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे पहले फरवरी 2013 में पवन बंसल के रेल बजट के बाद भी सेंसेक्स 317 अंक फिसल कर 19,015 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 93 अंक नीचे 5,761 पर आ गया था।

हालाँकि मार्च 2012 में दिनेश त्रिवेदी के रेल बजट के बाद सेंसेक्स 106 अंक ऊपर 17,919 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 34 अंक की बढ़त के साथ 5464 पर बंद हुआ था। इससे पहले ममता बनर्जी के तीन रेल बजटों में से दो बार बाजार चढ़ा था, जबकि एक बार नीचे आया था। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"