
अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी के बाद गुरुवार 04 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,223.32 की तुलना में आज 24,386.45 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.10 बजे सेंसेक्स 135.59 अंक (0.56%) की तेजी के साथ 24,358.91 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 49.65 अंक (0.67%) की मजबूती के साथ 7,411.45 पर है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी तेजी है। बीएसई मिडकैप 0.41% और बीएसई स्मॉल कैप 0.51% की मजबूती के साथ चल रहे हैं। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.45% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.95% की तेजी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी 2.91%, एलऐंडटी 2.57%, एशियन पेंट्स 1.92%, अदाणी पोर्ट्स 1.52%, एचडीएफसी 1.27% और इन्फोसिस 1.12% की मजबूती के साथ चल रहे हैं। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी 2.80%, गेल 1.66%, ल्युपिन 1.57%, सिप्ला 1.39% और टाटा स्टील 1.27% की मजबूती पर हैं। वहीं ऐक्सिस बैंक में 0.43% की हल्की कमजोरी आयी है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 36 शेयर बढ़त पर हैं और 3 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2016)
Add comment