
टिंबर होम लिमिटेड (Timbor Home Ltd) को एक ठेका मिला है।
यह ठेका 4 करोड़ रुपये का है।
कंपनी को यह ठेका कॉस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (Coastal Gujarat Power Ltd) की ओर से मिला है।
जिसके तहत कंपनी को गुजरात में मुन्द्रा टाऊनशिप परियोजना (Mundra Township) पर काम करना है।
गौरतलब है कि कॉस्टल गुजरात पावर, टाटा पावर कंपनी की सब्सीडियरी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:13 बजे 7.21% की बढ़त के साथ यह 55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2013)
Add comment