
इप्का लेबोरेटरीज (Ipca Laboratories) ने एविक फार्मास्युटिकल्स (Avik Pharmaceuticals) के साथ एक करार किया है।
इस करार के मुताबिक इप्का लैब मौजूदा शेयरधारकों से एविक फार्मा के 50% शेयरों का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 6.51 करोड़ रुपये में होगा।
एनएसई में सुबह 11:38 बजे कंपनी का शेयर 0.04% की बढ़त के साथ 686.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2013)
Add comment