
दवा निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) की दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अपनी पाएग्लाइटाजोन (Pioglitazone) की 15एमजी, 30एमजी और 45एमजी दवा की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिल गयी है। यह ताकेड़ा फार्मा (Takeda Pharma) के एक्टोस (Actos) की जेनेरिक दवा है, जिसका इस्तेमाल व्यस्कों में मधुमेह (डायबिटीज) के इलाज में किया जाता है।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.36% की बढ़त के साथ 973.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2014)
Add comment