
मारुति सुजुकी की बलेनो जेटा अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उपलब्ध है।
यह विकल्प बलेनो जेटा के पेट्रोल वेरिएंट में भी है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प अब बलेनो की डेल्टा और जेटा गाड़ियों में है। बीएसई में मारुति सुजुकी के शेयर बुधवार 3,571.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को 3,578 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 11.37 बजे कंपनी के शेयर 102.70 रुपये या 2.88% की गिरावट के साथ 3,468.95 पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 10,7892.4 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2016)
Add comment