शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries) के कर्मियों के विरोध से कामकाज में व्यवधान

पीटीसी इंजस्ट्रीज (PTC Industries) ने बताया है कि कर्मियों के विरोध से कंपनी के लखनऊ स्थित संयंत्र 1 के संचालन में आंशिक व्यवधान आया है।

पीटीसी इंजस्ट्रीज के कर्मियों ने 11 अप्रैल की सुबह से यह विरोध शुरू किया है। हालांकि कंपनी ने कर्मियों के विरोध की वजह नहीं बतायी है। इस नकारात्मक खबर के बावजूद कंपनी का शेयर बीएसई में बढ़त के साथ चल रहा है।
बीएसई में पीटीसी इंजस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 210.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 220.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा दस कंपनी के शेयर में 9.90 रुपये (4.71%) की मजबूती के साथ 219.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख