शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाल फार्मा (Bal Pharma) करेगी 13,00,000 इक्विटी शेयर आवंटित

बाल फार्मा (Bal Pharma) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी 10 रुपये प्रति 13 लाख इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर आवंटित करेगी।

52 रुपये अधिमूल्य के साथ इन इक्विटी शेयरों का आवंटन उन निवेशकों को किया जायेगा जिन्होनें 13 लाख वॉरंट पर रूपांतरण विकल्प चुना था।
बीएसई में बाल फार्मा का शेयर मंगलवार के 102.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 103.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 106.90 रुपये और निचला स्तर 102.60 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 1.60 रुपये (1.57%) की मजबूती के साथ 103.70 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख