शेयर मंथन में खोजें

अतुल ऑटो (Atul Auto) के वाहनों की बिक्री में गिरावट, शेयर गिरा

अतुल ऑटो (Atul Auto) के वाहनों की बिक्री में अप्रैल 2015 की तुलना में अप्रैल 2016 में 50.36% की गिरावट आयी है।

कंपनी ने अप्रैल 2015 में 2502 इकाइयों की बिक्री की थी, जबकि अप्रैल 2016 में यह घट कर 1,242 इकाई रह गयी है। इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में 7% की गिरावट आयी है।
बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर कल सोमवार के 525.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को कमजोरी के साथ 509.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयर में 37.00 रुपये (7.05%) की गिरावट के साथ 488.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख