शेयर मंथन में खोजें

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन (Kalpataru Power Transmission) को मिला 809 करोड़ रुपये का ठेका, शेयर में बढ़त

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन को 809 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को पूर्वी अफ्रीका में 400 केवी की ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 522 करोड़ रुपये का टर्नकी परियोजना मिली है। कंपनी को दूसरा ठेका पावरग्रिड जबलपुर ट्रांसमिशन से विंध्याचल-जबलपुर ट्रांसमिशन लाइन के लिए दो ट्रांसमिशन लाइन की आपूर्ति का ठेका मिला है। इसकी कुल लागत लगभग 176 करो़ड़ रुपये है। कंपनी को तीसरा ठेका मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी से 220 केवी और 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए मिला है इस परियोजना की कुल लागत करीब 111 करोड़ रुपये है। बीएसई में कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 225.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 234.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 222.85 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर यह 7.20 रुपये या 3.22% की बढ़त के साथ 230.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख