शेयर मंथन में खोजें

इगाराशि मोटर्स (Igarashi Motors) की आमदनी और लाभ बढ़े, शेयर मजबूत

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के समान समय में इगाराशि मोटर्स (Igarashi Motors) के लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।

कंपनी की आमदनी 108.65 करोड़ रुपये से बढ़ कर 125.40 करोड़ रुपये और लाभ 15.61 करोड़ रुपये से बढ़ कर 18.99 करोड़ रुपये रहा। इस तरह कंपनी के लाभ में 21.65% और आमदनी में 15.41% की बढ़त हुई।
बीएसई में इगाराशि मोटर्स का शेयर 666.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 670.00 रुपये पर खुला है। करीब 10:20 बजे कंपनी का शेयर 5.80 रुपये या 0.87% की बढ़त के साथ 672.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 762.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 372.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख