वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesroram Industries) को 9.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 160.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बीच कंपनी की आमदनी 1,073 करोड़ रुपये से 9% घट कर 976 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में केसोराम इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 137.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली कमजोरी के साथ 137.70 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर पहुँचने के बाद पूरे सत्र के दौरान लाल निशान पर ही रहा। अंत में कंपनी का शेयर 6.50 रुपये या 4.74% की गिरावट के साथ 130.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयर का उच्च स्तर 153.00 रुपये और निचला स्तर 71.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment